मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जानी है। यह अभिभाषण राज्यपाल हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के शुरू होने पर 26 मार्च को देंगे।
बैठक में कई विधेयकों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी, जिन्हें बजट सत्र में पेश किया जाना है। नगर निगम के चुनाव को पार्टी चिह्न पर करवाने का मामला भी मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है। इस बारे में एक विधेयक बजट सत्र के दौरान सदन में पेश करने की तैयारी है।
हालांकि, इस मामले पर पिछली कैबिनेट बैठक में भी चर्चा हुई थी, लेकिन मंत्रिमंडल ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट कैबिनेट में लाने के लिए कहा था। शहरी विकास विभाग ने इसके जो नियम तैयार किए हैं। उन पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि प्रदेश के चार नगर निगमों पालमपुर, धर्मशाला, मंडी और सोलन में चुनाव होने हैं।