मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकी बताया जिसे लेकर सोशल मीडिया में यूजर्स कंगना को खरी खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल पॉप स्टार
रिहाना ने खबर का लिंक शेयर करते कैप्शन में लिखा ‘why aren’t we talking about
this? मतलब हम इस बारे में क्यों बात नहीं कर रहे हैं। इस पर कंगना रनौत
ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा क्योंकि वे किसान नहीं आतंकवादी हैं
और भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि चीन हम पर कब्जा कर सके और इसे यूएस
की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बने रहो, लेकिन हम अपने देश को नहीं
बेचेंगे जैसे तुम डमी लोग करते हो।
अब कंगना के इस बयान पर ट्विटर पर यूजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया।
कोई कंगना रनौत को गाली दे रहा है तो कोई उन्हें किसान विरोधी बता रहा है। हालांकि बहुत से लोग कंगना के समर्थन में भी
लिख रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाएं जैसे सिंघु बॉर्डर, चिल्ला
बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर पर अभी भी लाखों की संख्या में किसान डेरा
डाले हुए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के समर्थन में हजारों किसान प्रदर्शन
कर रहे हैं।
किसानों की एक ही मांग है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं। इसे लेकर
सरकार के साथ किसान संगठनों की कई दौर की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई
समाधान नहीं निकला है।
गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसमें भी बहुत
बवाल हुआ। कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला किया और लाल किले पर सिखों का
धार्मिक झंडा फहरा दिया था। इस घटना को लेकर भी देश में काफी रोष है। इस घटना के
बाद माना जा रहा था कि किसान आंदोलन कमजोर हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता हुआ दिख
नहीं रहा है।
सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट न डाल सके या फिर किसान रैली की
तस्वीरें शेयर न कर सके इसके लिए गृह मंत्रालय ने धरना स्थलों और उसके आस-पास के
इलाकों में इटंरनेट सेवाएं भी बंद की हैं।