शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रमुख सचिव जेसी शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की विजिलेंस जांच के आदेश पर हिमाचल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने ये रोक 26 मार्च तक लगाई है।
विशेष जज वन शिमला ने आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच के
आदेश दिए थे। हिमाचल हाईकोर्ट ने ये रोक विजिलेंस ब्यूरो द्वारा निचली अदालत के
फैसले को चुनौती देने के चलते लगाई है। अब इस मामले में 26 मार्च को सुनवाई होगी।
कंगना रनौत ने प्रदर्शनकारी किसानों को बताया आतंकवादी, कहा- ये देश को तोड़ने की साजिश कर रहे
क्या है मामला ?
विशेष जज वन शिमला ने आबकारी एवं कराधान विभाग की रिटायर्ड अधिकारी
गीता सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर से प्रमुख सचिव जेसी शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस
ब्यूरों ने इस फैसले को चुनौती दी थी।
देशवासियों के स्वास्थ्य पर 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी मोदी सरकार, Budget पर आपकी क्या राय है