नई दिल्ली। 26 जनवरी के दिन लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराने वाले गुट का एक सदस्य गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी एसआईटी क्राइम ब्रांच ने की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी धर्मेंद्र सिंह हरमन घटना के वक्त फेसबुक
लाइव कर रहा था। वहीं सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र सिंह हरमन पूरे प्रदर्शन के
दौरान सिंधु बॉर्डर पर भी प्रदर्शन कर रहा था और अखिल भारतीय परिवार पार्टी से
जुड़ा हुआ है।
एसआईटी क्राइम ब्रांच ने बताया है कि उन्हें हिंसा के दिन का वीडियो
मिला है जिसमें धर्मेंद्र सिंह हरमन फेसबुक ळाइव कर रहा है। वो कार के ऊपर चढ़कर
लाइव कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र दिल्ली के अर्जुन नगर
का रहने वाला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एसआईटी की कहना है कि
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने, नारेबाजी करने, हिंसा करने
वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर रैली
निकाली। पहले तो ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए इजाजत नहीं मिल रही थी, लेकिन बाद
में पुलिस ने रूट निर्धारित कर इजाजत दे दी। किसानों ने पुलिसवालों को आश्वासन
दिया था कि रैली को वो खुद लीड करेंगे, लेकिन 26 जनवरी के दिन किसान नेता नहीं दिखे।
भीड़ बेकाबू हो गई और हिंसा शुरू कर दी।
ट्रैक्टर रैली कर रहे कुछ शरारती तत्वों ने बैरिकेडिंग गिराए,
पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और लाठी डंडों से पिटाई भी की।
दंगाइयों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए।
इसके बाद भीड़ में कुछ लोग ट्रैक्टर को आईटीओ से लेकर लाल किले पहुंचे
और लाल किले की प्राचीर पर सिखों का धार्मिक झंडा फहरा दिया। झंडा फहराने के
बाद भीड़ ने नारेबाजी की तलवारें लहराईं। इस दौरान वहां पर मौजूद सैकड़ों
लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव भी किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की
जांच कर रही है।