हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में खूब ठहाके लगे। दरअसल मामला था कोरोना वायरस के नियंत्रण का। स्वास्थ्य मंत्री के वक्तव्य के बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में मामला उठाया कि मास्क का चालान 5000 रुपये किया जा रहा है। इतना भारी-भरकम चालान लोकतंत्र में सही व्यवस्था नहीं है। कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएं, पर जनता पर इस तरह के भारी-भरकम चालान के फैसले सही नहीं हैं।
जवाब में सीएम जयराम
ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए जरूरी है। पिछले दिनों
जहां केस कम होकर 218 के आसपास रह गए
थे, वहीं अब 1000 से ऊपर चले गए हैं। अब कोरोना वायरस तेजी से
फैल रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मास्क पहनना जरूरी है। अगर इस बात को
गंभीरता से लें तो चालान काटने की नौबत ही नहीं आएगी।
इस दौरान शिलाई से
कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने तंज कसते हुए और हंसते हुए कहा कि सबसे पहले
सीएम का चालान होना चाहिए। सदन में जो भी सदस्य बगैर मास्क के हैं, उनके 5000-5000 का चालान करें, तभी संदेश जाएगा। हर्षवर्धन चौहान की बात
पर खूब ठहाके लगे। चौहान ने जब ये बात कही उस समय वे मास्क पहने हुए थे और सदन में
कई सदस्यों ने मास्क नहीं पहना था।