हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को एचएएस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में मंडी जिले के थुनाग के निंशांत कुमार ने टॉप किया है। सुंदरनगर के संकल्प गौतम दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं चंबा के भटियात के गांव मंगनूह की शिखा ने चौथा स्थान हासिल किया है।
शिखा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के
ये कामयाबी हासिल की है। शिखा की इस कामयाबी पर पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है।
शिखा के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। शिखा सात बहनों में सबसे छोटी है। इससे पहले
भी शिखा ने तीन बार एचएएस का एग्जाम दिया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, लेकिन
उन्होंने हार नहीं मानी और कामयाबी हासिल की। शिखा अपनी कामयाबी का श्रेय अपने
पिता को देती हैं।
उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणा
स्त्रोत मेरे पिता हैं। जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। मैं हर पिता से विनती
करती हूं कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।