जोधपुर/जम्मू। मां बेटे का सपना संजोए बैठी थी, लेकिन होनी को कोई टाल नहीं सकता। शादी का जोड़ा रखा रह गया और बेटा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर घर आ गया।
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में सिपाही लक्ष्मण पिचकिया घायल हो गए थे। लक्ष्मण
को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़
दिया।
जोधपुर के बिलाड़ा तहसील के गांव खेजड़ला के रहने वाले 23 साल के सिपाही
लक्ष्मण की अगले महीने शादी थी। अचानक बेटे की शहादत की खबर से घर में खुशी का
माहौल मातम में बदल गया। बेटे की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पाकिस्तान
द्वार सीजफायर उल्लंघन में इस बार देश का चौथा जवान शहीद हो गया।
शहीद लक्ष्मण ने 5 साल पहले सेना ज्वाइन की थी। 2 महीने छुट्टी लेकर
घर आए लक्ष्मण ने घर का काम करवाया और शादी का तैयारियां कर के गया था। घर में
खुशी का माहौल था। शहीद के पिता का कहना है कि उनका दूसरा बेटा भी सेना में जाने
की तैयारी कर रहा है। गांव के विद्यालय में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एक
दिन का अवकाश भी रखा गया और व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा। शुक्रवार के पैतृक
गांव में शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।