धर्मशाला। हिमाल के मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया इवेंट मिस हिमाचल 2020 का ताज शिमला की आरुषि ठाकुर के सिर पर सजा। आरुषि ठाकुर बीटेक की छात्रा हैं
शिमलाक की ही 20 वर्षीय रवितन्या शर्मा ने
फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता। तो वहीं शिमला की ही सुहाना लेटका ने सेकंड रनरअप का
खिताब अपने नाम किया। ये खिताब जीतने के बाद अब तीनों सुंदरियों को फेमिना मिस
इंडिया प्रतियोगिता में मौका मिल गया है और मिस इंडिया पेजेंज में भी इन्हें सीधे
प्रवेश मिल पाएगा।
मिस हिमाचल कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के
डीजीपी संजय कुंडू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। सेलिब्रिटी जज के रूप में फेमिना
मिस इंडिया की फाइनलिस्ट सिद्धि गुप्ता भी पहुंची थी।