उतराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अभी तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी आईटीबीपी के डीजी एमएस देसवाल ने दी है।
In Bengal, if you ask didi (Mamata Banerjee) about your right then she gets frustrated. She even gets annoyed if slogans of 'Bharat Mata ki Jai' are raised: PM Narendra Modi in Haldia, West Bengal pic.twitter.com/NVGBSQoO9b
— ANI (@ANI) February 7, 2021
उन्होंने बताया कि 100-150 के करीब लोग लापता हैं जिनमें से 10 के शव बरामद किए जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन जारी हैं और 250 से ज्यादा आईटीवीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
Speaking in Haldia. Watch. https://t.co/jLYjLBbFJQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2021
वहीं एनटीपीसी लिमिटेड ने बताया कि ग्लेशियर टूटने से हमारी निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना के एक हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।
जोशीमठ के पास मलारी में एक BRO का पुल बह गया है। बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस पुल को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के हुए नुकसान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा ग्लेशियर फटने और बांध टूटने की घटना से चिंतित हूं। मैं लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने ट्वीट कर चिंता व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के साथ है। राहत एंव बचाव कार्य जारी है और हर संभव मदद की जाएगी।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक
कुमार का बयान आया है कि तपोवन बांध पर 16 लोग फंसे थे जिन्हें सुरक्षित स्थानों
पर पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड के
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा
लिया।