उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई त्रासदी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया।
कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद ने उत्तराखंड में आई ग्लेशियर त्रासदी को लेकर ट्वीट किया है। सोनू सूद ने लिखा हम आपके साथ हैं।
Am constantly monitoring the unfortunate situation in Uttarakhand. India stands with Uttarakhand and the nation prays for everyone’s safety there. Have been continuously speaking to senior authorities and getting updates on NDRF deployment, rescue work and relief operations.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2021
उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2021
जानकारीके अनुसार ग्लशियर के फटने से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। ग्लेशियर के फटने से अलकनंदा और धौलीगंगा नदी में बाढ़ के चलते आस-पास के लोगों को हटाया गया है। इसके अलावा कई जिलों और राज्यों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार में भी गंगा के आस-पास रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है।
आपको बता दें उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास तपोवन में ग्लेशियर फटने से बांध टूट गया। बांध टूटने से वहां पर कई मजदूर और स्थानीय लोग लापता हैं। प्रशासन की तरफ से मिली सूचना के अनुसार अभी तक करीब 150 लोग लापता हैं जिन्हें ढूंढा जा रहा है और मुश्किल में फंसे लोगों के लिए राहत एंव बचाव कार्य जारी है।
ITBP personnel digging to open Tapovan Tunnel which is completely blocked due to debris. Many feared trapped inside the tunnel. Prayers for their safety. #Uttarakhand pic.twitter.com/uvPVvxDucm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 7, 2021