झुंझूनू जिले की जोधपुरा पंचायत के गांव हरिपुरा निवासी सेना के जवान राकेश कुमार का पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राकेश कुमार आरसीसी में मणिपुर के इंफाल में तैनात थे। 11 फरवरी को ट्रेनिंग पर जाते वक्त सेना का ट्रक गहरी खाई में पलट गया था, जिससे उनका निधन हो गया था।
रविवार को उनका पार्थिक शरीर पैतृक गांव पहुंचा और सोमवार को पूरे
सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान के परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल
है। सेना और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राकेश कुमार का छोटा भाई भी सेना
में है और दिल्ली पोस्टेड है।
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को ढेगापाल से इंफाल के लिए दो साथियों के
साथ जा रहे राकेश कुमार का ट्रक बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। 12 फरवीर को शव
निकाले गए। राकेश कुमार के साथ हरियाणा और असम के दो जवान भी थे। तीनों की मौके पर
ही मौत हो गई थी।