उत्तराखंड के चमोली में आईं प्राकृतिक आपदा में अभी तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को राहत एवं बचाव कार्य दल ने 2 और शव बरामद किए। ये दोनों शव तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में मिले हैं। अभी भी 146 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों का आंकड़ा ज्यादा भी ही सकता है। निर्माणाधीन सुरंग से अभी तक 11 शव मिले हैं। सुरंग में और शवों के दवे होने की आशंका है।
उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि ग्लेशियर किन कारणों से फटा, इसकी जांच सभी एंगलों से होनी चाहिए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होने बताया कि मलवे में को भी शव मिल रहा है उसका तुरंत पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीती सात फरवरी को दोपहर के समय ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही मची। ऋषिगंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद ही गया। इस कारण बाढ आईं और जिसमे फिलहाल आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 206 लोग लापता हैं। इनमें से 58 शव बरामद कर लिए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आई टी बी पी, एन डी आर एफ के जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं।