7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए हिमाचल के पालमपुर के राकेश कुमार का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव में पहुंचा। राकेश कुमार का शव रविवार को रेस्क्यू किया गया था।
पालमपुर की नच्छीर पंचायत के राकेश कुमार ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में बतौर साइट मैनेजर कार्यरत थे। राकेश के परिवार के सदस्य एक सप्ताह से चमोली में ही थे। आपको बता दें कि चमोली त्रासदी में हिमाचल के 10 लोग लापता थे। इनमें से मंडी निवासी सकुशल हैं और आठ लोग अभी भी लापता हैं।