छलांग लगाते हुई सांकेतिक तस्वीर
हिमाचल के सिरमौर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नाहन मेडिकल कॉलेज के पास कोविड19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की पांचवी मंजिल से कूदकर एक कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार बैंक अधिकारी कोरोना मरीज
यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। मरीज ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से छलांग गई।
घायल को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआ ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
कोरोना मरीज ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस
मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी जांच कमेटी का गठन कर
मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि तक मंडी जिले के
जोगिंदरनगर का रहने वाला था। दो दिन पहले ही उसे कोरोना हुआ था। गुरुवार को मरीज
ने आंख पर मास्क बांधकर खिड़की से छलांग लगा दी। मेडिकल कॉलेज नाहन में प्राथमिक
उपचार के बाद उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।