जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ के जवान मुकेश यादव की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा।
एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के
राजगढ़ जिले के ओढ़पुर गांव निवासी मुकेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुकेश
यादव ने 2002 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। अभी वो अंधवाड़ा में तैनात थे।
राजगढ़ ज़िले के ग्राम ओढ़पुर के निवासी @crpfindia के वीर जवान श्री मुकेश यादव के जम्मू-कश्मीर में भारत माँ की सेवा करते हुए हृदयगति रुकने से निधन होने की सूचना मिली है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 17, 2021
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/2ooeC5yxx7
बुधवार को मुकेश का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा और गार्ड ऑफ
ऑनर देकर उन्हें अतिंम विदाई दी जाएगी। मुकेश यादव के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान ने दुख जताया है।