बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार बैठने के बाद मुस्कान ने तस्वीर शेयर की। मुस्कान ने लिखा मैंने पहल बार जिला परिषद कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं आप सभी की सेवा बिना किसी भेदभाव से कर सकूं।
मुस्कान की उपलब्धि के बारे में जानिए
हिमाचल
की 21 साल की मुस्कान ने
सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष बनकर इतिहास रचा है। बिलासपुर के वार्ड नंबर 10 से
मुस्कान ने जिला परिषद सदस्य के पद पर जीत हासिल की थी। नतीजे आने के बाद मुस्कान
काफी सुर्खियों में रहीं क्योंकि इतनी कम उम्र की वो पहली जिला परिषद सदस्य थीं।
अब मुस्कान बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष बनी हैं। महज 21 साल की उम्र में मुस्कान
ने ये मुकाम हासिल किया है।
हिमाचल में 21 वर्षीय
मुस्कान बनी जिला परिषद अध्यक्ष, छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर रचा इतिहास
मुस्कान लॉ की
पढ़ाई कर रही है। मुस्कान के पिता अमरजीत एक समाजसेवी हैं। मुस्कान को अध्यक्ष पद
के लिए मुस्कान को 9 वोट
मिले जबकि कांग्रेस की प्रोमिला को 5 मत मिले।
सीएम जयराम से मुलाकात कर
मुस्कान ने ज्वाइन की BJP, पर इससे पहले पिता ने रखी थी एक शर्त
9 फरवरी को मुस्कान
ने अपने पिता अमरजीत के साथ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के
वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इतनी कम उम्र में बड़ी
उपलब्धि हासिल करने के लिए मुस्कान को बधाई और शुभकामनाएं दीं।