शिमला। राजधानी शिमला के ननखड़ी विकास खंड के तहत अड्डू गांव में भयंकर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। लगभग आधा गांव आग की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोग और ग्रामीणों ने दमकल विभाग की मदद से कुछ हद तक आग पर काबू पाया है, लेकिन अभी भी राहत एवं बचाव कार्य का काम जारी है। जानकारी के अनुसार करीब आधा गांव आग की चपेट में आ गया है। ग्राम पंचायत बगलती के लोग भी मदद करने में जुटे हैं।
आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का लाइव किया ताकि लोगों को पता चल सके।
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की गाड़ियां काफी देर बाद पहुंची। लोगों की मांग है कि ननखड़ी में दमकल विभाग की स्टेशन होना चाहिए।