देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे के आंकड़े आए थे जिसमें 59000 से ज्यादा केस थे। हिमाचल में भी आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले कल 355 नए मामले आए और कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शुक्रवार को सोलन में कोरोना के 84 नए मामले
सामने आए। बिलासपुर में 20, चंबा में 4, हमीरपुर में 62, कांगड़ा में 65, मंडी में
11, शिमला से 25, सिरमौर से 50 और ऊना में कोरोना के 29 मामले आए। हिमाचल में अभी
कुल एक्टिव केस 2,125 हैं। राज्य में अभी तक कोरोना से 1019 मौतें हो चुकी हैं।