श्रीनगर के लावोपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। एसआई मंगा देब बर्मा त्रिपुरा के रहने वाले थे और ड्राइवर अशोक कुमार कांगड़ा के रहने वाले थे। इस आतंकी हमले में दो और जवान घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को पेट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में 73वीं बटालियन के चार जवान घायल हो गए। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। जबकि दो घायल जवानों का सेना के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ प्रवक्ता ओपी तिवारी का कहना है कि आतंकियों की तलाश की जा रही है।
जिस जगह पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को अपना निशाना बनाया वो इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। सीआरपीएफ के जवानों ने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए वहां पर फायरिंग नहीं की। अगर वो फायरिंग करते तो गोली किसी बेगुनाह को भी लग सकती थी।