चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा में हुए बस हादसे में मरने वालों यात्रियों की संख्या 9 पहुंच गई है। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार
बौंदेड़ी से बस सुबह 8.30 बजे चंबा के लिए निकली। अभी बस 28 किलोमीटर ही गई थी कि
हादसे की शिकार हो गई। बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। 6 यात्रियों की मौके
पर ही मौत हो गी जबकि 3 यात्रियों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना
मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों
को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायलों का चंबा मेडिकल कॉलेज
में इलाज चल रहा है।
एसपी चंबा अरुल कुमार का
कहना है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर पहुंच गई
थी। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल
पाया है।
वहीं उपायुक्त डीसी राणा
ने कहा कि एसडीएम तीसा की अगुवाई में एक टीम मजिस्ट्रेट जांच करेगी। इसके अलावा
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम गुरुवार को शिमला से आएगा।
हादसे के बाद सबसे पहले
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया आई। सीएम जयराम ने हादसे पर दुख जताया।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी हादसे पर दुख
जताया। सीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई
है और घायलों को 5-5- हजार रुपये की मदद की गई है।
पुलिस ने बस हादसे में
मारे गए यात्रियों की सूची भी जारी की है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय देशो देवी,
गांव मंगली, 30 वर्षीय खेम सिंह, गांव भटारी, 55 वर्षीय महिला बागदेई गांव चुहाड़,
58 वर्षीय उमेदा राम, गांव चुहाड़, 25 वर्षीय चमन सिंह गांव झज्जा, 42 वर्षीय
ध्यान सिंह गांव गलियास, 35 वर्षीय पुन्नी देवी, गांव बोंदेड़ी, 42 वर्षीय सिंह,
गांव गलियास, 28 वर्षीय बस ड्राइवर गोविंद सिंह, गांव नीनोड़ी हैं।
हादसे में जो लोग घायल
हैं उनके नाम 30 वर्षीय देसराज, गांव गलूवा, 31 वर्षीय हुमदेई, गांव प्रतिमास, 25
वर्षीय हेमराज, गांव भड़ोगा, 21 वर्षीय लीलो देवी, गांव क्योड़ा, 52 वर्षीय डलकू
राम, गांव सरोल, 25 वर्षीय दरवशी, गांव प्रीतमास, 45 वर्षीय दाखो, गांव सिरी, 42
वर्षीय अयोध्या कुमार, गांव छनलेई और विशांत, गांव संगेड़ हैं। घायलों का अस्पताल
में इलाज चल रहा है।