कानपुर के घाटमपुर में गैंगरेप मामले में पुलिस की संवेदनहीनता देखने को मिली। आरोपी से पूछताछ तो अलग बात है पुलिस पीड़िता के मां-बाप से ही पूछताछ करने लगी।
पीड़िता के परिजन ने बताया कि पुलिस दुष्कर्म
पीड़िता और उसके मां-बाप को देर सीएचसी लेकर आई। यहां काफी देर तक पूछताछ करते
रहे। थानेदार और महिला पुलिसकर्मी मां-बाप से पूछ रहे थे कि आपकी लड़की किन-किन
लड़कों से बात करती थी। उसके साथ कितनी बार रेप हुआ। पुलिस वालों ने पीड़िता के
चरित्र पर भी सवाल उठाए। ये सुनकर पिता काफी आहत हुए और रोते हुए सीएचसी से बाहर
आए। बाहर सड़क पर ट्रक हादसे में उनकी मौत हो गई।
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस प्रशासन हिल गया। घाटमपुर चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम, सजेती हलका इंचार्ज एसआई राम शिरोमणि और सिपाही आदेश कुमार को निलंबित किया गया। कन्नौज में तैनात आरोपी दरोगा देवेंद्र यादव को भी निलंबित किया गया है।
गैंगरेप मामले में पुलिस
ने आरोपी गोलू यादव और मुख्य आरोपी दरोगा पुत्र दीपू यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अभी भी एक अन्य फरार आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि
जिस ट्रक के कुचले जाने से पीड़िता के पिता की मौत हुई उसे भी कब्जे में ले लिया
गया है और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पीड़िता के पिता की मौत
के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग इसे हत्या बता रहे हैं और आरोपी दीपू यादव को
बता रहे हैं। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी दीपू यादव के पिता दारोगा के खिलाफ
नामजद केस दर्ज करवाया है।
क्या है मामला
कन्नौज में तैनात दारोगा
देवेंद्र यादव के बेटे दीपू यादव पर आरोप है कि उसने अपने साथी गोलू यादव के साथ
मिलकर एक किशोरी से गैंगरेप किया। पीड़िता के अनुसार घटना सोमवार की है। मंगलवार
को पीड़िता का परिवार शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने जा रहा था तो दीपू यादव ने
अपने साथी के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की
शिकायत मंगलवार शाम को करीब 6 बजे दर्ज हुई।
पुलिस ने मंगलवार रात को
ही पीड़िता का काशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। रात को करीब 2
बजे मेडिकल हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार को पुलिस पीड़िता के पिता को
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लेकर गई। वहां पर ट्रक से कुचले जाने से उनकी मौत हो गई।