हमीरपुर। जिले की नारा पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया है। हमीरपुर की ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी लगी है। मां, रीता की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर और बेटी शिवानी चौहान का चयन आईटीबीपी में हुआ है।
शिवानी चौहान ने कहा कि परिवार में दादा सेना में रहे हैं। दादा को देखकर ही उनमें देश सेवा का जज्बा आया। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है।