सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम से एक तस्वीर वायरल हो रही है। एक बुजुर्ग महिला कभी फुटपाथ, कभी पार्क तो कभी किसी दुकान के बाहर बैठी दिखाई दे रही है। कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला से बात की तो पता चला कि उसे कोई अपना जी वहां चोदकर चला गया है।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसे कोई यहां पर छोड़कर चला गया है लेकिन वो वापस लेने नहीं आया।
मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर का है। चौगान बस अड्डे के पास ये महिला बैठी हुई है। लोग इनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं कि अगर कोई इन्हे जानता है तो आकर इनकी सुध ले क्यों ये करीब 48 घंटे से वहीं पर हैं।
बुजुर्ग महिला अपना पता कलता गांव बता रही हैं, लेकिन ये गांव कहां पड़ता है इसका पता नहीं चल पा रहा है। बहरहाल स्थानीय स्तर पर लोग इनकी मदद कर रहे हैं और इन्हे घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।