हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। मुख्यमंत्री जयराम ने वैक्सीन लेने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की और लिखा आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
दरअसल वैक्सीन से नहीं कोरोना से डरने की जरूरत है। बहुत से लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद दिक्कतें आ रही हैं और जान भी जा सकती है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। वैक्सीन जान बचाने के लिए लगाई जा रही है। हां ये सच है कि वैक्सीन लगाने के बाद हल्का सा बुखार आ रहा है उसके लिए आपको डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाता है।
सीएम जयराम ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने काफी कम समय में कोविड19 की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की है। सीएम ने चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। आपको बता दें दूसरे चरण के पहले दिन पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।