पंजाब में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना खन्ना की है। नेशनल हाईवे पर गांव बीजा के पास पुल पर एक युवती की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजन परमिंदर मौके पर पहुंचे।
पिता ने कहा कि उनकी बेटी एक कॉलेज में पढ़ाती है और हर रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। ये मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का फिलहाल पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है।
पुलिस के अनुसार जिस जगह हादस हुआ उस रास्ते पर हमेशा ट्रैफिक रहता है, लेकिन किसी ने भी युवती की जान बचाने की कोशिश नहीं की। .