अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। हिमाचल के ऊना स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में 17 मार्च से छह अप्रैल तक भर्ती रैली होने जा रही है। हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के पुरुष उम्मीदवारों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/एसकेटी के पदों के लिए भर्ती होगी।
भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर संजीव कुमार के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट के माध्यम से 13 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। उन्हीं उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद को छोड़कर जिन पुरुष उम्मीदवारों ने जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक/जेसीओ आरटी) और सिपाही फार्मा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उन उम्मीदवारों को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के उम्मीदवारों की भर्ती 28 मार्च से शुरू हो जाएगी।