हिमाचल के बेटे ने भारत के टॉप 10 अरबपतियों में अपनी जगह बनाई है। जी हां, यहां बात हो रही जय चौधरी की। सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले जय चौधरी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका गए और अब दुनिया के अरबपतियों की सूची में 577वें स्थान पर हैं।
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में यह रैकिंग सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पनोह गांव से संबंध रखने वाले जय चौधरी अमेरिका में जी स्केलर कंपनी के सीईओ हैं।
जय चौधरी का असली नाम जगतार सिंह चौधरी है। जय चौधरी के पिता भगत सिंह पनोह गांव के प्रधान रह चुके हैं। अभी जय चौधरी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं।
वाराणसी आईआईटी से बीटेक करने के बाद जय चौधरी ने 80 के दशक में अमेरिका से एमटेक की पढ़ाई की। जय चौधरी अपनी कायमाबी का श्रेय बड़े भाई दलजीत सिंह को देते हैं। दलजीत सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।
2008 में जय चौधरी ने अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी देने वाली कंपनी जी स्केलर बनाई जो 2018 में पब्लिक हुई। इसके बाद जय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।