हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत के तहत चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने वॉकआउट किया।
कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत कांग्रेस विधायकों के निलंबन को रद्द करने का प्रस्ताव लेकर आए और कार्रवाई को एकतरफा बताया। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नारेबाजी करना शुरू कर दी और वॉकाआउट कर दिया।
आपको बता दें कि 26 फरवरी को हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल बंडारू के अभिभाषण में विघ्न डाला और उनकी कार को रोका। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के साथ धुक्का मुक्की भी हुई। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कार्रवाई करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया है।