कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। सीएम जयराम ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो राज्य सरकार सख्ती करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा।
वहीं चार मार्च को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है। कोरोना की स्थिति को लेकर भी इसमें चर्चा होगी।
सी एम जयराम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी खतरा टला नहीं है इसलिए एहतियात बरतें।