कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली के नेहरू नगर में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। किरायेदार महिला सिपाही के पति ने मकान मालिक सभासद की पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़ित मां और बच्चों को उर्सला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां ने भी सोमवार शाम दम तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग रहा था तभी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। मकान मालकिन और दोनों बच्चों की हत्या के पीछे क्या वजह है इसके बारे में अभी पता नही चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की सिपाही पत्नी अकबरपुर कोतवाली में तैनात है। रविवार रात वह ड्यूटी पर थी। इसी दौरान उसके पति अवनीश ने मकान मालिक जितेंद्र यादव की पत्नी अर्चना (32), बेटी अक्षिता (5) व बेटे हनू (18 माह) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े और आग बुझाकर तीनों को पास के नर्सिंग होम ले गए। वहां से तीनों को उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां दोनों बच्चों की मौत हो गई, मां ने शाम को दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी पुलिस के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
एस पी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि सिपाही के पति ने सभासद की पत्नी व बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। भागने के दौरान आरोपी भी घायल हो गया है। उसका उपचार कराया जा रहा है। घटना के कारणों के बारे में छानबीन की जा रही है।