हिमाचल में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव कुल्लू के 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है।
सोमवार को प्रदेश में 132
कोरोना संक्रमित पाए गए। बढ़े मामलों की वजह से सरकार और प्रशासन के साथ-साथ आम
जनता भी चिंतित है। धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 98 बौद्ध भिक्षु
कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
सोलन के दाड़लाघाट में
पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिया गया है।
कांगड़ा में कुल 108, सोलन में 8, ऊना में पांच, शिमला में 1, कुल्लू में तीन और
चंबा व बिलासपुर में दो मामले सामने आए।
हिमाचल में कोरोना
संक्रमितों की संख्या 58,777 पहुंच गई है। जिनमें से एक्टिव केस 434 हैं और 983
लोगों की मौत हो चुकी है।