हिमाचल कैबिनेट ने निजी स्कूल फीस नियंत्रण विधेयक को फिलहाल टाल दिया है। इस विधेयक को बजट सत्र में लाने की तैयारी थी लेकिन विधेयक के कई बिंदुओं पर कुछ मंत्रियों की सहमती नहीं बनी। जिस वजह से फिलहाल बिल को टाल दिया गया।
मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग को नए सिरे से विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 19 मार्च को फिर मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है ऐसे में हो सकता है अगली बैठक में इस विधेयक पर चर्चा की जाए। आपको बता दें कि बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा।