बेंगलुरू में महिला और जोमेटो के डिलीवरी बॉय में हुए विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। महिला ने खुद के साथ हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया। उसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और डिलीवरी बॉय कामराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अब कामराज ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हितेशा पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान), 506 (अपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानिए क्या है मामला
हितेशा चंद्रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके नाक पर चोट लगी है और खून बह रहा है। हितेशा ने कहा कि उसने जोमेटो पर खाना मंगवाया, लेकिन खाना देरी से पहुंचा। डिलीवरी बॉय कामराज ने उनके साथ बदतमीजी की और उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे वो घायल हो गईं।
हितेशा ने कहा, डिलीवरी बॉय खाना लेकर काफी देर से पहुंचा। इसलिए उन्होंने जोमेटो कस्टमर केयर में संपर्क भी किया और लगातार उनसे बात कर रही थी, लेकिन डिलीवरी बॉय कामराज उनके घर में घुसकर खाना उठाकर ले गया। इसको लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। इतनी देर में कामराज ने हितेशा के मुंह पर मुक्का मारा और भाग गया।
वहीं इस मामले में कामराज का कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। हितेशा ने उस पर चप्पल फेंकी और उनकी अंगूठी से उनकी नाक पर चोट लग गई। जोमेटो के मालिक का कहना है कि वो हितेशा के इलाज का खर्च वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कामराज ने 5000 से ज्यादा डिलीवरी की हैं और उनकी 5 में 4.75 रेटिंग है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।