हिमाचल की एक पंचायत ने शराबबंदी कर पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की है। जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, चर्चा शुरू हो गई।
दरअसल हिमाचल के चंबा जिले की ग्राम पंचायत सराहन में पहली ग्राम सभा में शराब बंदी का फैसला लिया गया। ये फैसला पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया।
अक्सर युवाओं के लिए कहा जाता है कि युवा नशे की चपेट में फंसे हैं। इस ग्राम पंचायत के युवाओं ने सबसे पहले इस फैसले का स्वागत किया। सराहन पंचायत शराब बंदी करने वाली हिमाचल की पहली पंचायत है।
पंचायत प्रधान पवन कुमार का कहना है कि पंचायत में अब कोई भी शराब का ठेका नहीं खुलेगा। अगर पंचायत में कोई अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी के घर में शराब पीकर कोई लड़ाई-झगड़ा करता पाया जाता है तो उसे पंचायत से मिलने वाले किसी भी सरकारी स्कीमों से मुक्त कर दिया जाएगा। ये एक सराहनीय पहल है