हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा की लाश दिल्ली स्थित सासंद आवास में फंदे से लटकी हुई मिली। शुरुआती मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के भाजपा ने अपनी संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है।
62 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा का आवास आरएमएल अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट के फ्लैट में था। पुलिस का कहना है कि उन्हें 8.30 पर सूचना मिली। मौके पर जब पुलिस के अधिकारी पहुंचे तो शव फंदे से झूल रहा था।
रामस्वरूप की मौत के पीछे ये हो सकता है बड़ा कारण, तीर्थ यात्रा पर गई पत्नी सीधे पहुंची दिल्ली
भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने दिल्ली पुलिस को बताया कि जब वो सुबह कमरा खोलने गए तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज लगाने पर भी कमरा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो सांसद का शव फंदे से लटका मिला।
आपको बता दें रामस्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने थे। उन्होंने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। अचानक उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद रामस्वरूप शर्मा परिवारिक कारणों की वजह से काफी परेशान थे।