शिमला। हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने शनिवार को नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होते ही धर्मशाला, सोलन, मंडी और पालमपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। 22, 23, 24 मार्च हो नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन भरने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है। 25 मार्च को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी और 27 मार्च को प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 27 मार्च को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चारों नगर निगमों के लिए मतदान होगा और उसी दिन नतीजे घोषित हो जाएंगे। चारों नगर निगमों में मतदना ईवीएम से होगा और 75 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।