छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान माओवादियों के कब्जे में आए कोबरा टीम के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने गुरुवार को रिहा कर दिया। सीआरपीएफ जवान राकेश्वर की बेटी, पत्नी, मां ने वीडियो के जरिए नक्सलियों से जवान को रिहा करने की गुहार लगाई थी और सरकार से भी मांग की थी।
राकेश्वर सिंह की मां ने कहा था कि सरकार कुछ कर रही है इसका हमें तब भरोसा होगा जब हमारा बेटा रिहा वापस आएगा। आपको बता दें कि राकेश्वर सिंह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिल के पास जोनागुड़ गांव के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए और 30 जवान घायल हुए थे। इस दौरान कोबरा टीम का जवान राकेश्वर सिंह लापता हो गया था। नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह की फोटो भी जारी की थी।