देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों से बातचीत कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने पर चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के केस 1 लाख 45 हजार पार कर गए थे। शनिवार को आंकड़ा देर रात तक आएगा।
ऊना में युवती की हत्या कर खेत में दफना दी लाश, भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में निकाला शव
24 घंटे में राज्यों में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 55411
नए मामले सामने आए हैं और 309 मरीजों की मौत हुई है। पंजाब में
3294 केस, 58 मौतें, तमिलनाडु
में 5989 केस, 23 मौतें उत्तराखंड
में 1233 केस, 3 मौतें, केरल में 6194 केस, 17 मौतें, हिमाचल में 941 केस, 12 मौतें, गुजरात
में 5011 केस, 49 मौतें, जम्मू-कश्मीर में 1005 केस, 6 मौतें, 24 घंटे में राज्यों में कोरोना की स्थिति दिल्ली में 7897 केस, 39 मौतें, कर्नाटक
में 6995 केस, 36 मौतें, राजस्थान में 4401 केस, 18 मौतें, आंध्र प्रदेश में 3309 केस, 12 मौतें, जम्मू-कश्मीर
में 1005 केस, 6 मौतें हुई हैं।