ऊना। गगरेट के जाडला कोयड़ी गांव में मंदिर के पास 22 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को खेत में गाड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हत्या का आरोप मंदिर में रहने वाला 24 साल का सेवादार है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और लाश को खेत से बाहर निकाला। युवती की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों ने मंदिर परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे।
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे और गगरेट के एसएचओ दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद। इस दौरान भीड़ के साथ पुलिसवालों की धक्का मुक्की भी हुई। भीड़ के उग्र होने की सूचना मिलने पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर, डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांड ठाकुर और डीएसपी हरौली अनिल कुमार मेहता अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
हिमाचल के नगर निगम चुनाव में साख पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, कोरोना की चुनौती के बीच मतदान जारी
पुलिस ने कड़े पहले के बीच युवती के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी को लेकर गए।
बताया जा रहा है कि युवती एम कॉम की छात्रा थी और अगले महीने शादी थी। शनिवार दोपहर से युवती गायब थी। परिवारवाले और गांववाले युवती की तलाश कर रहे थे। शक के आधार पर ग्रामीणों ने मंदिर के सेवादार से पूछताछ की तो उसने युवती के शव को मंदिर के पीछे दफनाए जाने की बात कही।
इस मामले में एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने आया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने युवती के सिर पर लोहे की रॉड मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने ऐसा क्यों किया अब इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।