कुल्लू। पश्चिम बंगाल में पोस्टेड बीएसएफ के जवान नरेश ठाकुर का रविवार को आसमानी बिजली गिरने से निधन हो गया। नरेश ठाकुर कुल्लू के रहने वाले थे। बुधवार को पैतृक गांव में जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बुधवार को लगभग 12 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचाया गया। अंतिम संस्कार में बीएसएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
कुल्लू सदर से विधायक ने जवान के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि नरेश ठाकुर के देहांत से देश को क्षति पहुंची है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शहीद नरेश ठाकुर की अंतिम यात्रा में भारत माता की जय के नारे लगे।
आपको बता दें कि नरेश ठाकुर रविवार शाम को जब ड्यूटी पर तैनात थे उस पर अचानक आसमानी बिजली गिरी और वो घायल हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।