शिमला। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की समस्याआ रही है। इस बार पिछली बार की तरह बस, ट्रेन तो बंद नहीं हुई, लेकिन बहुत से लोग जो बाहरी राज्यों में फंसे हैं वो घर लौटना चाहते हैं।
सीएम जयराम ठाकुर ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका, कहा- हम कोरोना को हराएंगे
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के बहुत सारे लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं। उनमें से बहुत से लोग अब हिमाचल लौटना चाहते हैं। मेरा उन सभी से निवेदन है कि घर आकर कम से कम 7 दिन होम आइसोलेशन में रहें या कोविड टेस्ट कराएं।