कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। दूसरी लहर में देश में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की हो रही है। कोरोना को हराने का सिर्फ एक ही तरीका है। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, भीड़ में जाने से बचें और टीका लगवाएं। इसी कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना का दूसरा टीका भी लगवा लिया।
कोविड फंड में 1 महीने की सैलरी देंगे सीएम जयराम और कैबिनेट मंत्री, आप भी कर सकते हैं दान
सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘कोरोना को हराएंगे, टीका जरूर लगाएंगे।‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘ आज हमने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, शिमला में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। राज्य में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं, यह पूरी तरह सुरक्षित है।‘