हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। 16 अप्रैल से हिमाचल आने वालों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी तभी राज्य की सीमा में एंट्री मिलेगी।
13 अप्रैल से नवरात्रे भी शुरू हो रहे हैं। सीएम जयराम ने कहा कि नवरात्रों के
दौरान श्रद्धालुओं को प्रदेश में विभिन्न मंदिरों के भ्रमण पर आने की अनुमति है,
लेकिन लंगर, भण्डारे और जागरण के आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने
कहा कि श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए तथा फेस मास्क पहनकर पूजा एवं
दर्शन करने के लिए मंदिरों में अनुमति है।
अगर हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले करें ये काम, नहीं तो बॉर्डर से वापस आना पड़ेगा
सीएम ने कहा, मंदिर प्रबन्धन को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन
प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि बसों व
अन्य सार्वजनिक यातायात माध्यमों और निजी वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को
बैठाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वाहनों में भी फेस मास्क पहनना कड़ाई
से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवाह जैसे सामाजिक समारोहों के
आयोजन से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं का भी कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की
जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण ही राज्य में कोरोना के मामलों
में फिर तेजी आई है।