हिमाचल प्रदेश में 16 अप्रैल के बाद आने वालों के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। प्रदेश में तेजी से फैलते संक्रमण के कारण सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और ये फैसला लिया।
पर्यटन की दृष्टि से भी ये फैसला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में अब टूरिज्स एक्टिविटी शुरू हो गई है। गर्मियों के सीजन में खूब सैलानी आते हैं। शिमला, कुल्लू-मनाली में इस समय भी हजारों सैलानी मौजूद हैं।
सरकारी बयान में कहा गया है कि 7 राज्यों को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इन 7 राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा हैं। 16 अप्रैल के बाद हिमाचल में पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आने वालों के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव जरूरी है।