हिमाचल में सोमवार को कोरोना के 995 मामले आए। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फोन कर वीरभद्र सिंह का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड 905 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 9 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 10 अप्रैल को 827 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। सोमवार को कांगड़ा में इंदौरा के मलकाना गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग की होम आइसोलेशन और ज्वालामुखी का 37 वर्षीय युवक की कोविड अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल( आईजीएमसी) में सिरमौर राजगढ़ के 40 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। इसके अलावा ऊना के 56 वर्षीय संक्रमित, 82 वर्षीय महिला और 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, मंडी की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 67 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कुल्लू के 37 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई है।