कांगड़ा। पालमपुर की बेटी शिवानी आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी है। कश्यप ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट का पद हादिल किया और फर्स्ट आकर गोल्ड मेडल भी हासिल किया।
शिवानी ने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय उनके दादा कैप्टन हरनाम सिंह और दादी प्रेमी देवी को जाता है। बेटी की इस कामयाबी पर आज पूरा क्षेत्र गर्व कर रहा है।
जब शिमला से चंडीगढ़ HRTC की बस लेकर पहुंची हिमाचल की बेटी, तो देखती रह गई दुनिया
शिवानी के पिता राजेंद्र सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं और माता सरोज देवी ग्रहणी है। शिवानी की शिक्षा कक्षा पांचवी तक केंद्रीय विद्यालय में हुई तथा उसके बाद छठी से दसवीं तक राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय चंडीगढ़ में हुई है । दसवीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई की।
2016 में शिवानी का केएफएमसी सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज कोलकाता के लिए चयन हुआ हुआ तथा कमांड अस्पताल कोलकाता में साढे 4 वर्ष की ट्रेनिंग लेने के बाद उसने गोल्ड मेडल हासिल करके और लेफ्टिनेंट वन कर अपने सपने को साकार किया।