क्या उखाड़ लिया दुष्यंत चौटाला का, ये जो फालतू की राजनीति कर रहे, सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हो। ये देखना एक दिन इन्हीं सड़कों पर रुल जाएंगे। किसानों आंदोलन को लेकर टिकटॉक स्टार रही सोनाली फौगाट ने ये बयान दिया है।
सोनाली फौगाट ने प्रदर्शन
कर रहे किसानों को टारगेट करते हुए कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
आपके लिए इतना कुछ कर रहे हैं और आप उनका विरोध कर रहे हो। उन्होंने आगे कहा कि
दुष्यंत चौटाला का विरोध करके आपने क्या उखाड़ लिया।
जब शिमला से चंडीगढ़ HRTC की बस लेकर पहुंची हिमाचल की बेटी, तो देखती रह गई दुनिया
सोनाली फौगाट इस बयान के बाद फिर सुर्खियों में आ गई है। इससे पहले सोनाली फौगाट ने एक कर्मचारी को चप्पल से पीटा था। तब भी वो खूब विवादों में रही थी। आपको बता दें कि सोनाली फौगाट टिकटॉक स्टार थीं और उन्होंने भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। गौरतलब है कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार दौरे पर आए थे।किसानों को लेकर सोनाली फौगाट ने की टिप्पणी सुनिए। @RakeshTikaitBKU @Dchautala #Haryana #FarmersProtest #DushyantChautala pic.twitter.com/jK64y80sFX
— News Junction (@NewsJunctionTV) April 3, 2021