छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शनिवार को 23 जवान शहीद हो गए और एक जवान अभी भी लापता है। इस एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। अमित शाह की बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
जख्म पर पगड़ी बांध कोबरा कमांडो ने बचाई साथी की जान, IPS विज ने दी नई पगड़ी कहा- आप पर गर्व है
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज के मुताबिक 23 जवानों के शव मिले हैं और 31 जवान अभी भी घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है वहीं एक जवान अभी भी लापता है।
वहीं इस मामले में सीआरपीएफ के निदेशक कुलदीप सिंह का कहना है कि इस एनकाउंटर में 25-30 नक्सली मारे गए हैं। उधर, अमित शाह ने कहा कि मैं जवानों के परिवारवालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।