इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे वाह सरदार जी। सरदार बलराज सिंह सीआरपीएफ में कमांडो हैं। शनिवार यानि 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में घायल हुए। हमले के दौरान सरदार बलराज सिंह ने बहादुरी तो दिखाई ही साथ में ऐसा काम किया कि सभी का दिल भी जीत लिया। बलजीत सिंह ने अपने घायल साथी की जान बचाने के लिए अपनी पगड़ी उतारी और उनके जख्म पर बांधी।
नक्सली हमले में गोली लगने के बाद भी मुकाबला करते रहे CRPF कमांडर संदीप, बचाई सैकड़ों जवानों की जान
अब सीनियर आईपीएस अफसर
अधिकारी आर.के विज ने सरदार बलराज सिंह को बतौर सम्मान नई पगड़ी भेंट की। विज ने
फोटो को शेयर करते हुए लिखा, कोबरा कमांडो
बलराज सिंह को ये पगड़ी भेंट करते हुए मैंने सम्मानित महसूस किया। उन्होंने साथी
की जान बचाने के लिए अपनी पगड़ी उतार दी।
सरदार बलराज सिंह ने
नक्सली हमले में अपने साथ अभिषेक पांडे की जान बचाई। अभिषेक अभी सीआरपीएफ में सब
इंस्पेक्टर हैं। एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों ने अभिषेक पांडे पर अंडर बैरल
ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया था। एक गोली अभिषेक पांडे के पैर को छेदती हुई आर-पार
हो गई। अभिषेक के पैर से तेजी से खून बह रहा था। जब तक मदद आती तब तक कोई अनहोनी
भी हो सकती थी। इसलिए बलराज ने खून रोकने के लिए अपनी पगड़ी उतारकर जख्म पर बांधी
दी जिससे खून बहना बंद हुआ।
नक्सलियों से लोहा लेते हुए 22 जवान शहीद, किसी ने भाई, किसी ने बेटा, किसी ने अपने पापा को खोया
बहरहाल अब सरदार बलराज
सिंह और अभिषेक पांडे दोनों स्वस्थ हो रहे हैं। नक्सली हमले में अपने प्राणों का
बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन श्रद्धांजलि।