कोरोना संक्रमण के कारण और इलाज के अभाव में प्रतिदिन हजारों मरीज दम तोड़ रहे हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें इलाज नहीं मिलने पर एक बेटे ने मां के कदमों में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बीएचयू लाया गया था। मां का आरोप है कि यहां डॉक्टरों ने उसे नहीं देखा। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल में भी युवक को भर्ती नहीं किया। बेटे की मौत के बाद एंबुलेंस न मिलने पर टोटो में शव ले जाती मां की हृदय को झकझोर देने वाली तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जौनपुर जिले के मडियांहू निवासी विनय सिंह का भतीजा विनीत सिंह मुंबई में काम करता था। बीते दिसंबर में वह शादी समारोह में आया था, तभी से गांव में ही रुक गया था। उस दौरान विनीत की तबीयत खराब होने पर परिवार ने उसे जौनपुर में एक डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने किडनी की समस्या बतायी।
रात में HRTC की धर्मशाला से दिल्ली अब सिर्फ 2 ही बसें चलेंगी, ये रहेगा समय
युवक के बड़े पिता विनय सिंह ने बताया कि दिसंबर से लगातार पांच बार इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल में जाकर लाइन लगायी पर किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो मां चंद्रकला सिंह के साथ वह इलाज के लिए बीएचयू आया था।
जब यहां डॉक्टरों ने उसे कोरोना की वजह से नहीं देखा तो ककरमत्ता स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। वहां भी विनीत को भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद उसकी मां के कदमों में ही तड़प कर विनीत की मौत हो गई।